मथुरा, सितम्बर 22 -- स्व. मेघ अग्रवाल की स्मृति में संयोजक महेश अग्रवाल के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान में हुआ। अग्रवाल सभा के प्रधानमंत्री सुभाष चन्द अग्रवाल सिक्का ने कहा कि ऐसे शिविर समाजहित में अत्यंत उपयोगी हैं। समीक्षा करते हुए सात्विक उपाध्याय ने कहा कि इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर-दराज के क्षेत्रों से आये कुल 201 रोगियों का पंजीकरण एवं परीक्षण किया गया, जिसमें से 65 नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा विशेष चिकित्सीय टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर महेश चन्द्र सर्राफ, राजीव मिश्रा, अशोक बंसल, योगेश कुमार कागजी, धीरज गोयल, अतुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, जगत बहादुर आदि मौजूद रहे। संचालन राजीव मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...