जौनपुर, नवम्बर 10 -- सुइथाकला। पट्टी नरेंद्रपुर स्थित इंटर कालेज में हिंदी भाषी फाउंडेशन मुम्बई की ओर से रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें साढ़े सात सौ मरीजों का उपचार किया गया। मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की गई। जरूरत मंदो को चश्मा और दवा दी गई। मोतियाबिन्द के मरीजों का पंजीकरण किया गया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ.वेंकटेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। संस्था अध्यक्ष आनंद सिंह बंटी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राना सिंह, पप्पू दूबे, प्रमोद सिंह, शिवम रजक, प्रिस सिंह, अतुल सिंह, दिलीप सोनी, नन्हे दूबे, अभिषेक सिंह अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...