मुजफ्फर नगर, जून 22 -- एमजी पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार को चिकित्सा कैम्प में रोगियों को दोहरा लाभ मिला। निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर के साथ ही न्यूरो रोग परामर्श कैम्प में मरीजों का परामर्श मिला। चिकित्सक कैम्प का शुभारंभ एम.जी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने किया। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने अतिथियों, चिकित्सकों और उपचार परामर्श पाने के लिए आये नेत्र रोगियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया। मोनिका गर्ग ने बताया कि रविवार को वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय प्रेमपुरी के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के निःशुल्क विराट चिकित्सा कैंप लगाया। इसमें चिकित्सक डॉ. स्वाति अग्रवाल (एमबीबीएस, एमएस) के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उ...