आगरा, अप्रैल 23 -- बालूगंज स्थित सुंदरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में गुरुवार सुबह 7.30 बजे से सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। संत निरंकारी मिशन आगरा के संयोजक मुनेश कुमार एवं सेवादल के क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान ने बताया कि बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में मानव एकता दिवस के मौके पर संत निरंकारी मिशन की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। एसएन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...