सोनभद्र, जुलाई 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने शनिवार को लायंस भवन में नि:शुल्क नेत्र चिकत्सिा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 182 मरीजों की आंखों की जांच की गई। वहीं 21 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए च्हि्तित कर चत्रिकूट भेजा गया। लायंस भवन राबर्ट्सगंज में शनिवार को आयोजित नेत्र चिकत्सिा शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। श्रीसद्गुरु नेत्र चिकत्सिालय चत्रिकूट के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में मैनेजर हेमराज यादव, डॉ श्याम बाबू द्विवेदी, डॉ वक्रिम सिंह, दिलीप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह, कुंवर सिंह की टीम ने 182 मरीजों की जांच किया। इस दौरान 21 मरीजों को च्हि्तित कर मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चत्रिकूट भेजा गया। वहीं अन्य मरीजों में नि:शुल्क चश्मा और दवा का वितरण किया गया। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी...