प्रयागराज, फरवरी 25 -- सेक्टर छह के बजरंग दास मार्ग पर स्थित नेत्र कुम्भ में मंगलवार को 7500 से अधिक लोगों के आंख की जांच की गई। मेला अवधि में अभी तक किसी एक दिन में नेत्र कुम्भ में की गई, जांच की यह सर्वाधिक संख्या है। बुधवार को नेत्र कुम्भ का समापन होगा। नेत्र कुम्भ का शुभारंभ पांच जनवरी को हुआ था। नेत्र कुम्भ की मीडिया समन्वयक डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि अब तक 2.30 लाख लोगों के आंख की जांच की जा चुकी है। नेत्र कुम्भ में देश के नामचीन नेत्र विशेषज्ञों ने सेवाएं प्रदान की। इसमें सक्षम के अलावा कई संस्थाओं का सहयोग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...