प्रयागराज, फरवरी 6 -- महाकुम्भ नगर। तीर्थराज प्रयाग में अक्षय पुण्य के निमित्त विविध दानों की विशिष्ट परंपरा रही है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु व कल्पवासी यथाशक्ति अन्न, वस्त्र, द्रव्य व शय्यादान कर रहे हैं। दान की इसी परंपरा को समृद्ध करते हुए महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालु स्वेच्छा से नेत्रदान का संकल्प ले रहे हैं। महाकुम्भ के सेक्टर-छह बजरंग चौराहा स्थित संचालित नेत्र कुम्भ में आने वाले नेत्र रोगियों व अन्य लोगों में लगभग 22 लोग प्रतिदिन नेत्रदान का संकल्प पत्र भर रहे हैं। समन्वयक डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल के अनुसार पांच जनवरी से शुरू हुए नेत्रकुम्भ में अब तक 670 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। वहीं एक लाख पांच हजार से अधिक लोगों के आंख की जांच की जा चुकी है। 7926 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गयी है। वह...