अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- जिला अस्पताल में बुधवार को नेत्र और ईएनटी सर्जन नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। अस्पताल में इलाज को आए मरीज मायूस होकर वापस लौटे। मजबूरन उन्हें निजी व बेस अस्पताल की शरण लेनी पड़ी। जिला अस्पताल में दो नेत्र सर्जनों की तैनाती है, लेकिन उनमें से एक इन दिनों प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। वहीं, दूसरे नेत्र सर्जन को बुधवार को किन्हीं कारणों से अवकाश पर जाना पड़ा। अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हर दिन अस्पताल में 40 से अधिक नेत्र रोग के मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में नेत्र सर्जन नहीं होने से मरीज बैरंग होकर वापस लौटने को मजबूर हुए। वहीं, अस्पताल के ईएनटी सर्जन भी प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। इस कारण नाक-कान और गले के मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। वहीं, अस्...