शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- बंडा। गांव पंडरिया दललेपुर निवासी नेत्रहीन वृद्ध हरिद्वार लाल से फर्जी लाइनमैन बनकर एक युवक ने 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। वृद्ध ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हरिद्वार लाल अपनी पत्नी रामश्री के साथ गांव में रहते हैं। उनके तीन बेटे नोएडा में काम करते हैं। वृद्ध के अनुसार, 5 जून को एक युवक घर आया और बिजली बिल में छूट का झांसा देकर खुद को लाइनमैन बताया। उसने बिल फाइनल कराने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की। वृद्ध ने पत्नी से रकम दिला दी और रसीद मांगी, लेकिन युवक एक माह तक नहीं लौटा। शक होने पर हरिद्वार लाल बंडा बिजली ऑफिस पहुंचे, जहां जेई जयंत कुमार ने बताया कि बिल में कोई भुगतान नहीं हुआ है। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने बंडा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कार्यवाह...