मेरठ, नवम्बर 26 -- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर (पंजाब) में 21 से 22 नवंबर तक नेत्रहीन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेरठ स्थित बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड के चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। इन विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि यदि प्रतिभा और लगन हो तो किसी भी मंच पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ब्रेल रीडिंग, ब्रेल राइटिंग और गायन जैसी श्रेणियां शामिल थीं। ब्रेल राइटिंग प्रतियोगिता में रिदा जेहरा ने अपने उत्कृष्ट कौशल से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्रेल रीडिंग में अंशिका वर्मा और माही कश्यप ने शानदार प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं के आत्मविश्वास औ...