गिरडीह, दिसम्बर 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्राम पंचायत बदवारा के नेत्रहीन अभिजित यादव सरकारी सुविधा का मोहताज है। सरकारी सुविधा मिलने की आस में माता-पिता के साथ वर्षों से विभिन्न सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट चुके हैं लेकिन उनकी आयु लगभग 34 वर्ष बीतने के बाद भी किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा या किसी प्रकार की कोई प्रोत्साहन राशि उन्हें नसीब नहीं हुआ है। यहां तक की दिव्यांग पेंशन हो या फिर नि:शक्त योजना का भी लाभ उन्हें नहीं मिला है। बताया जाता है कि नेत्रहीन की मां गृहिणी है और पिता राजदेव यादव मजदूरी करता है। नेत्रहीन होने के कारण अभिजित अपने माता पिता के सहायक नहीं बन पाए। माता पिता को ही नेत्रहीन पुत्र का सहायक बनना पड़ा है। परिजनों ने कहा कि 08 जुलाई वर्ष 2021 में गिरिडीह सदर अस्पताल द्वारा अभिजित को दिव्यांग का प्रमाण पत्र दिया गया।...