अलीगढ़, जनवरी 21 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी के मोहल्ला माधवनगर में निवासी श्यामू तौमर (45 वर्ष) पुत्र राजवीर तौमर लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिससे उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। सोमवार रात करीब नौ बजे उन्होंने अपनी पत्नी से खाना बनाने को कहा और शौचालय जाने के बहाने घर से निकले। परिजनों के अनुसार, इसी दौरान उनके फोन पर कोई कॉल आ गई। फोन पर बात करते हुए वे तीसरी मंजिल की छत पर टहलने लगे। छत पर रेलिंग न होने के कारण श्यामू अनियंत्रित होकर नीचे खड़ंजे पर जा गिरे। गिरने की तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े। घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर फैलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक श्यामू अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटे को छोड़ गए ...