हापुड़, नवम्बर 20 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव छिजारसी निवासी एक नेत्रहीन महिला पर गांव के ही एक व्यक्ति ने उस वक्त हमला कर दिया। जब वह खेतों पर जा रही थी। आरोपी ने पहले तो महिला को उसके बेटे को एक लड़की के चक्कर में पड़ने की बात बताई गई और विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। महिला के जेठ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव छिजारसी निवासी सत्यपाल सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी उमा नेत्रहीन है। बीती 17 नवंबर को वह गन्ने के खेत तक जा रही थी। तभी रास्ते में गांव का रहने वाला फिरोज महिला को मिल गया। फिरोज ने महिला को बताया कि उसका पुत्र किसी लड़के से प्यार करता है। उसे मना लें। इस पर महिला ने सफाई दी और उससे पूछताछ की। जिस पर फिरोज भड़क गया और उसने महिला के साथ गाली-गलौच करते हुए उसे डंडा मारकर घायल क...