बक्सर, दिसम्बर 5 -- बक्सर निवासी पहला नेत्रहीन महिला टी 20 विश्व कप जीत इतिहास रचा देश के साथ बक्सर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया फोटो संख्या- 25 कैप्सन- अनु कुमारी। बक्सर। भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत में बक्सर की अनु कुमारी का अहम योगदान रहा। सिमरी प्रखंड के मुकुंदपुर गांव की बेटी अनु ने वह कर दिखाया जो अब तक किसी ने हासिल नहीं किया था। भारतीय नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन कर उसने विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के साथ पूरे बक्सर का मन बढ़ा दिया। भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहला नेत्रहीन महिला टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। इस गौरवशाली अध्याय में अनु का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने अनु से दूरभाष पर उन्हें ...