गंगापार, सितम्बर 26 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के गड़ैला उपरहार गांव में शुक्रवार को 70 वर्षीय नेत्रहीन लाल बहादुर पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पुत्र अजय ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने पहले उनकी मां को गायब कराया था और अब उन्हीं लोगों ने पिता को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। अजय का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, तब तक वह अपने पिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे ...