फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम जिला रोडक्रॉस सोसाइटी, राजस्थान एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, सोसाइटी फॉर एडवांस्ड स्टडी इन रिहैबिलिटेशन संस्था दयालबाग आयोजित किया गया था। कुछ दिव्यांगजनों को रेड क्रॉस पर निवास केंद्र की ओर से दृष्टि बाधित विद्यार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे और कुछ जरूरतमंद साथियों के लिए बच्चों के लिए सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बीके अस्पताल में भी नेत्रहीन दिव्यांगों को मोबाइल वितरित किए गए। रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि दिव्यांग हमारे ही समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने अपनी मेहनत बाल समाज में अलग पहचान बनाई है। दिव्यांग अब खेल के अलावा प...