मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- गुरूवार को बडसू निवासी नेत्रहीन किसान ने परिवार के साथ तहसील में धरना प्रदर्शन किया। जमीन को धोखाधडी से बेचने के बाद अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद इंसाफ न मिलने पर परिवार के लोगों ने तहसील के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए धर्म परिवर्तन के अलावा परिवार के साथ तहसील में ही आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली। तहसील अधिकारी के मिले आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू निवासी नेत्रहीन किसान कंवरपाल पुत्र सरजीत हाथों में बैनर लेकर परिवार के साथ तहसील में पहुंचा। पीडित ने बताया कि उसकी पांच बीघा जमीन को पिछले दिनों परिवार के एक युवक ने भू-माफियां से साठगाठ कर फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। जिसकों लेकर तहसील में वाद दायर किया गया। आरोप है कि वाद दायर के बाद तहसील के एक अधिकारी ने भू-माफियाओं से स...