अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। जीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयंत शर्मा की मां निर्मला शर्मा का निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं। जिलेभर के चिकित्सकों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। देहदान कर्तव्य संस्था ने उनका नेत्रदान कराया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि डॉ. जयंत संस्था में सचिव हैं। उन्हीं ने निधन की सूचना देकर नेत्रदान की इच्छा जताई थी। जेएन मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग के रजत सक्सेना से संपर्क कर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। क्योंकि, इससे दो नेत्रहीनों को रोशनी मिल सकती है। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद साकिब, हितैष छाबड़ा, अजय सिंह, डॉ. डीके वर्मा, डॉ. एके शर्मा, डॉ. अब्दुल वारिस, डॉ. सौरभ, डॉ. एमएल गौड़, दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, अनिल राज गुप्ता, अजय राणा आदि उपस्थि...