अलीगढ़, फरवरी 21 -- फोटो, - सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के मरणोपरांत संस्था ने कराया नेत्रदान अलीगढ़। एसबीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे। देहदान कर्तव्य संस्था ने शुक्रवार को उनका नेत्रदान कराया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने बताया कि प्रह्लाद अग्रवाल द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी के निधन की सूचना पर डॉ. श्राफ आई केयर, वृंदावन के डॉ. रोशन से संपर्क किया गया। पीड़ित परिवार की सहमति से नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई। इस मानवीय कार्य में सहयोग करने के लिए परिवार का आभार जताया गया। डॉ. गौड़ ने कहा कि राजेंद्र दो नेत्रहीनों में रोशनी की आस जगा गए। नेत्रदान के प्रति लोगों ने जागरूकता बढ़ रही है। इस अवसर पर रमेश अग्रवाल, वीना अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नीता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, ...