लखनऊ, जनवरी 21 -- नेत्रहीनों के लिए विशेष सहयोग और उनके संगठन को मजबूत करने वाले बालागंज के मयंक शेखर को मुंबई में सम्मान मिला है। उन्हें नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के 75वें स्थापना दिवस पर मुंबई में उद्योगपति नीता अंबानी और अभिनेता जॉन अब्राहम ने सम्मानित किया। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के महासचिव डॉ. विमल कुमार डेंगला भी शामिल रहे। समारोह में करीब 300 नेत्रहीनों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया के प्रयासों को बढ़ावा देने और नेत्रहीन व्यक्तियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अहम कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...