देहरादून, दिसम्बर 3 -- गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स एवं हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर में 125 लोगों की नेत्रों की जांच की गई। मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की गई और 8 नेत्र रोगियो को मोतियाबिंद के आपरेशन हिमालयन अस्पताल में निःशुल्क होंगे। 25 लोगों को चश्मे दिए गए। श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण शिविर में गोल्डन लायनेस अध्यक्ष जीएल अनुपम हांडा ने बताया कि यह शिविर विशेष कर स्कूली छात्र छात्राओं व रिक्शा व बोझा श्रमिकों के साथ ही सामान्य जन के लिए लगाया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी में आंखों का अस्पताल न होने से लोगों को नेत्र रोग के लिए देहरादून जाना पड़ता है ऐसे में जरूरतमंद लोग नहीं जा पाते, जिनके लिए गोल्डन लायनेस क्लब मसूरी हिल्स ने हिमालयन अस्पताल के सहयोग ...