पौड़ी, जून 16 -- जिला अस्पताल पौड़ी के नेत्ररोग और ईएनटी विभाग में ऑपरेशन सेवा शुरू हो गई है। अस्पताल में सेवारत नेत्ररोग विशेषज्ञ और ईएनटी विशेषज्ञ ने अपना-अपना पहला सफल ऑपरेशन किया। दोनों मरीज स्वस्थ हैं। जिनकी विशेषज्ञ लगातार निगरानी कर रहे हैं। जिला अस्पताल प्रशासन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने ऑपरेशन की सफलता के लिए दोनों विशेषज्ञों की सराहना की है। जिला अस्पताल पौड़ी का संचालन जनवरी 2025 में पीपीपी मोड से हटकर स्वास्थ्य विभाग को मिला था। जिसके बाद अस्पताल में चार माह तक नेत्ररोग व ईएनटी विशेषज्ञों का इंतजार करना पड़ा। बीते अप्रैल माह के आखिरी में जिला अस्पताल पौड़ी में नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. गीतांजलि पाल और ईएनटी विशेषज्ञ डा. सोनाली जोशी की नियुक्ति हुई थी। ईएनटी विशेषज्ञ ने बीते 13 मई से ओपीडी सेवा श...