हरिद्वार, अगस्त 30 -- हरिद्वार। महिला विद्यालय सतीकुंड में शनिवार को मुस्कान फाउंडेशन की ओर से नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें छात्राओं को नेत्रदान के महत्व और इससे होने वाले सामाजिक बदलाव की जानकारी दी गई। फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नेहा मालिक ने कहा कि नेत्रदान ऐसा अमूल्य दान है, जिससे व्यक्ति जाने के बाद भी किसी और के जीवन को रोशनी दे सकता है। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति नेत्रदान शपथ पत्र भरना चाहता है, वह सीधे संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में इंटर्न पायल, सादिया, आरज़ू और शिवानी ने भी भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य रेखा पुरोहित ने पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...