सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकार के निर्देश शनिवार को नेत्रदान महादान को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। सदर अस्पताल से निकाले गए प्रभातफेरी को सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। मौके पर सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि नेत्रदान महादान पखवाड़ा 25 अगस्त से लेकर आठ सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान के लिए अपनी आँखें दान करने हेतु प्रोत्साहित करना है। इसी के तहत सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कॉर्निया दान कर सकता है और इस प्रकार दृष्टि का उपहा...