भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से आठ सितंबर के बीच) के तहत रविवार की सुबह साढ़े बजे से डॉक्टर रैली निकालेंगे। मायागंज अस्पतााल के नेत्र रोग विभाग द्वारा आयोजित इस रैली का आगाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से होगा। उक्त जानकारी नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. पम्पी राय ने दी। उन्होंने बताया कि रैली को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, मनाली चौक होते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...