अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में प्रिसिंपल के मार्गदर्शन में प्रोफेसर, चिकित्सक व छात्रों ने नेत्रदान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। कालेज के सम्बद्ध चिकित्सालय दर्शननगर में इसको लेकर रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने सभी को नेत्रदान को लेकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान विभागध्यक्ष डा. पंकज बरनवाल ने बताया कि नेत्रदान में आंख के सामने वाली पुतली ली जाती है। उसे कारण हुए अंधेपन का इलाज नेत्रदान से किया जाता है। कार्निया को कई प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एचसीवी, एचआईवी, कैंसर के मरीज और कुछ अन्य वायरल संक्रमण वाले लोग ही नेत्रदान नहीं कर सकते है। सहायक आचार्य डा. राजविन्दर कौर ने बताया कि मृत्यु के छह घंटे के अंदर ही नेत्...