दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। नगर के मध्य विद्यालय साधुगाछी में मारवाड़ी महिला समिति की दरभंगा शाखा की ओर से अध्यक्ष नीलम बजाज की अध्यक्षता व कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता की निगरानी में नेत्रदान पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की पेंटिग बनाकर नेत्रदान के महत्व से अवगत कराया। पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को अध्यक्षा श्रीमती बजाज की ओर से विभिन्न प्रकार के पारितोषिक प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. शिव शंकर कुमार, वरिष्ठ शिक्षिका सुलेखा झा, फरजाना मसूद, निभा कुमारी, मानसी, अपराजिता, अवधेश चंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...