गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नेत्रदान के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिव्यांगों की सेवा में तत्पर शीर्ष राष्ट्रीय संगठन सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) की गोरक्ष प्रांत इकाई ने विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान राष्ट्रीय नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत 8 सितंबर तक जारी रहेगा। अभियान को लेकर सक्षम की गोरक्ष प्रांत इकाई की एक परिचर्चा में प्रांत अध्यक्ष नंद प्रसाद यादव ने बताया कि अभियान में गोरक्ष प्रांत की सभी 10 जिला इकाइयों द्वारा स्थानीय प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की निशुल्क आई स्क्रीनिंग एवं निशुल्क दवा वितरण करने के लिए नेत्र जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। नेत्रदान की महत्ता और जागरूकता के लिए इंटर और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों की विशाल रैली निकलवाने की योजना भी निय...