मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। नेत्रदान ज्योति समिति की ओर से रविवार को पहला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 50 नेत्रदान करने वाले परिवारों का सम्मान शील्ड, वस्त्रअंग देकर किया गया। उद्घाटन कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया। पहला नेत्रदान मनमोहन ढल पूर्व पार्षद की माता पुष्पा देवी ढल का हुआ था। मनमोहन ढल, दीपक ढल, दीनानाथ गुलाटी, सुरेश सेतीया, धर्मपाल अरोड़ा, रमेश ढल को समिति की ओर सम्मानित किया गया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, सरदार देवेन्द्र सिंह सेठी, राजेश दीवान, गुलशन सचदेवा, रचित गुलाटी, भीष्मलाल शर्मा, मनमोहन आहुजा, सुरेश अरोड़ा, अजय चन्द्रा पार्षद, अभिनेव अरोड़ा पार्षद, परवीन अरोड़ा पार्षद, अजय गुप्ता इन्द्र सचदेवा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...