लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ग्राम पंचायतों में कार्यरत महिला प्रधानों को उनके दायित्वों, अधिकारों तथा प्रशासनिक दक्षताओं को निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। महिला सशक्तिकरण एवं ग्राम स्तर पर प्रभावी नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से 'सशक्त महिला नेत्री अभियान के तहत गोरखपुर एवं चित्रकूट मंडलों में महिला प्रधानों के लिए प्रशिक्षकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले मास्टर ट्रेनरों को विशेष रूप से खेल विधि एवं सहभागितामूलक प्रशिक्षण तकनीकों के माध्यम से शिक्षित किया गया, जिससे वे प्रशिक्षण के दौरान विषयवस्तु को प्रभावी एवं सरल तरीके से महिला प्रधानों तक पहुंचा सके...