बोकारो, जुलाई 16 -- मंगलवार को चास डीपीएस में बैज अलंकरण समारोह प्रतिस्थापन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल व गणेश वंदना से हुई। मुख्य अतिथि डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने नए छात्र परिषद सदस्यों को बैज व सैश प्रदान किए। समारोह में एक शपथ ग्रहण भी कराया गया जिसमें छात्रों को उनकी भूमिकाओं के प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि 'नेतृत्व जिम्मेदारियों के साथ आता है। एक लीडर को मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और टीम का हिस्सा बनकर काम करना चाहिए। ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने विद्यालय के सकारात्मक परिवेश का वर्णन करतें हुए कहा कि डीपीएस अपने आप में एक ब्रांड है। विद्यार्थी अपने कर्तव्यों को निष्पक्षता और सत...