बागपत, फरवरी 8 -- बड़ौत। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का समापन हुआ। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान उन्हें नेतृत्व क्षमता का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन का शुभारंभ डायट प्राचार्य अनुराधा शर्मा, उप- प्राचार्य गिरवर सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं रामनिवास प्रधानाचार्य जीआईसी अहेड़ा, ज्वाला प्रसाद प्रधानाचार्य जीआईसी गोना द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...