बोकारो, दिसम्बर 20 -- कसमार, प्रतिनिधि । कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत भवन में सहयोगिनी संस्था की ओर से शनिवार को अर्धवार्षिक ज्ञान आधारित स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में बच्चों की शिक्षा, किशोरियों के नेतृत्व क्षमता विकास, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव तथा हिंसा की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, सेविका, सहिया, महिला समूहों की सदस्य, अभिभावक एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बगदा पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और किशोरियों का सशक्तिकरण समाज के समग्र विकास के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक लड़कियों और महिलाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा और सुरक्षा की सही जानकारी नहीं मिलेगी, तब तक वे आत्मनिर्भर नहीं बन सकतीं। उन्होंने अभिभावको...