प्रयागराज, जनवरी 27 -- तकनीक के दौर में स्वयं को अपडेट रखना जरूरी हो गया है। अतः नेतृत्व को भी चाहिए की समय और इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप यदि अपडेट करने की आवश्यकता पड़े तो जरूर करना चाहिए। उक्त विचार एक्सेंचर के ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट के डायरेक्टर अग्निवेश ठाकुर ने मंगलवार को युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नैनी में आयोजित दो दिवसीय लीडरशिप समिट 'सक्सेस रोडमैप 2030' के पहले दिन बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर बोलते हुए साझा किए। 'बाधा, अनिश्चितता और बदलाव के बीच लचीला नेतृत्व' विषय पर उन्होंने कहा कि एक अच्छा नेतृत्व मुश्किल वक्त में भी सकारात्मक सोच बनाए रखता है। एशिया कोचिंग नेटवर्क के चेयरमैन डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि नेतृत्व को लचीला होना चाहिए। इस सेशन को सीआरसी प्रमुख, यूआईटी श्रुति शर्मा ने मॉडरेट किया। इसी प्रकार, 'प्रभाव और विरासत के लिए लीड...