प्रयागराज, मई 10 -- रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज, राजापुर में पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य एवं कार्यालय प्रमुख योजना बैठक का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ. राम मनोहर ने बताया कि पूरे देश में विद्या भारती के कुल 30 हजार शिक्षण संस्थाओं में नौ लाख शिक्षकों के मार्गदर्शन में 45 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। आज विद्या भारती देश में सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षा संगठन बन चुका है। अध्यक्षता कर रहे यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ है दूसरों को एक साझा लक्ष्य की ओर प्रेरित करना। मार्गदर्शन करते हुए एक सकारात्मक वातावरण बनाना। नेतृत्व एक महत्वपूर्ण कौशल है जो लोगों को एक साथ काम करने और साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। इस ...