मुंगेर, अक्टूबर 29 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मंगलवार को हिन्दुस्तान अखबार, मुंगेर द्वारा "सत्ता संग्राम" पेज के तहत आयोजित वन मिनट कार्यक्रम में मतदाताओं ने खुलकर अपनी राय रखी। "हमारा नेता कैसा हो?" इस विषय पर मतदाता ने अत्यंत मुखर रूप से अपना विचार दिया। किसी ने कहा कि, नेता ईमानदार होना चाहिए, तो किसी ने कहा कि, वह काम करने वाला हो। कई लोगों ने यह भी कहा कि, नेता ऐसा हो जो क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में रुचि ले और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करे। वहीं, कुछ मतदाताओं ने यह भी अपेक्षा जताई कि, उनका प्रतिनिधि शिक्षित हो, जनता की सुख-दुख में साथ देने वाला हो, आवश्यकता पड़ने पर लोगों की आवाज उठाए तथा शिक्षा, ट्रैफिक और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में ठोस सुधार लाने वाला हो। चाय पर चर्चा: हमारा शहर...