वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन निर्माण का गुर सिखाते हुए कहा कि नेता मां की कोख से नहीं, बल्कि सड़कों पर संघर्ष और जनांदोलनों से पैदा होते हैं। उन्होंने नसीहत दी कि त्याग, समर्पण और अनुशासन पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभूषण हैं, इसे कभी छोड़ना नहीं हैं। संजय सिंह शुक्रवार से काशी में प्रवास कर रहे थे। शनिवार को अंतिम दिन शिवपुर बाईपास स्थित एक प्रतिष्ठान में पार्टी के संकल्प शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश को कुव्यवस्था से बाहर निकालना है। वर्तमान की सरकार प्रदेश के लोगों का भविष्य गर्त में लेकर जा रही है। बगैर सत्ता के 2012 से ही अपने जुनून के बदौलत जनहित के मुद्दों पर हम संघर्ष कर रहें हैं। यह संघर्ष प्रदेश की खुशहाली त...