बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- नुक्कड़ पर चुनाव : सरमेरा चेरों नेता मांग रहे वोट, लेकिन जनता के सवालों का नहीं दे रहे जवाब विकास करने का कर रहे दावा, कैसे करेंगे विकास-जवाब गायब बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के चेरों बाजार में इन दिनों चुनावी हलचल जोरों पर है। नुक्कड़ पर चाय की दुकानों से लेकर सब्जी बाजार तक, हर ओर चुनाव की चर्चा गर्म है। पर दिलचस्प बात यह है कि जनता अब सिर्फ सुनने वाली नहीं रही। वह जनप्रतिनिधियों से सवाल भी कर रही है। लेकिन, जब नेता इन सवालों के घेरे में आते हैं, तो उनके चेहरे का आत्मविश्वास कहीं गायब हो जाता है। वोट मांगने में आगे, जवाब देने में पीछे। यही नजारा इन दिनों सरमेरा के नुक्कड़ों पर दिख रहा है। सुबह-सुबह जब लोग चेरों चौक पर जमा होते हैं, तो हर चर्चा का केंद्र यही होता है कि आखिर नेता विकास करेंगे...