भोपाल, मार्च 19 -- एमपी विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने मंगलवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसमें उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री ने कांग्रेस नेता के खिलाफ 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। बता दें कि विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संभालने वाले राजपूत के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में शिकायत दर्ज कराई, जिसके एक दिन पहले उन्होंने लोकायुक्त को भी इसी तरह की शिकायत दी थी। आरोप के बाद, राजपूत ने कहा कि उन्होंने 20 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का नोटिस भेजा है। राजपूत शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकार में परिवहन म...