जौनपुर, अगस्त 21 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद शिक्षक नेता वाराणसी मंडल लाल बिहारी यादव ने बुधवार को क्षेत्र के हरिदास पीजी कालेज में पहुंच कर शिक्षकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कालेज परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर 101 पौधे लगाए गए। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ.सभाजीत यादव, डॉ. कमल कुमार यादव, आरके मौर्य, संतोष यादव, महेंद्र यादव, राजबहादुर यादव समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में अमर इंटर कालेज महुवारी पराऊगंज में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव का प्रबंधक अमरनाथ यादव समेत समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसहां कनुवानी में भी नेता प्रतिपक्ष का स्वागत प्रबंधक रामआसरे विश्वकर्मा समेत सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने किया। यहां शिक्षक एमएलसी ने मां सरस...