सासाराम, अगस्त 16 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को वोटर अधिकार यात्रा का शुरूआत करेंगे। जो ऐतिहासिक होगी। शनिवार को सर्किट हाउस में बक्सर सांसद सह यात्रा के रोहतास-कैमूर प्रभारी सुधाकर सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को सुअरा हवाई अड्डा पर माहागठबंधन के नेतृत्व में वोटर अधिकार रैली की शुरुआत की जाएगी। यात्रा 14 दिन तक रहेगा। 17 अगस्त से एक सितम्बर 2025 तक यह यात्रा बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आलावा वीआईपी के मुकेश सहनी, सीपीआई माले के दीपांकर भट्टाचार्य एवं महागठबंधन के नेता संयुक्त रूप से अभियान की शुरूआत का हिस्सा बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...