हल्द्वानी, अगस्त 17 -- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने न्याय देवता गोल्ज्यू से लगाई गुहार - नैनीताल जिला पंचायत चुनाव की अराजकता पर जताई पीड़ा - कहा, अब न्यायपालिका से ही बची है न्याय की उम्मीद - बोले, दिनदहाड़े हुआ अपहरण और पुलिस बनी रही तमाशबीन नोट :: कृपया खबर दून भी भिजाव दें :: फूटा दर्द : फोटो ::: 18 एचएलडी पी : हल्द्वानी में रविवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने न्याय देवता गोल्ज्यू से गुहार लगाई। हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल ज़िला पंचायत चुनाव में हुई अराजकता और खुलेआम अपहरण की घटनाओं से आहत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को न्याय के देवता माने जाने वाले गोल्ज्यू देव से न्याय की गुहार लगाई। आर्य ने अपने परिसर स्थित मंदिर से ही गोल्ज्यू देवता को स्मरण करते हुए कहा कि इस भूमि पर अन्याय और गुंडागर्दी कभी स्वीकार नहीं की जा सक...