काशीपुर, जून 12 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक यशपाल आर्य ने बाजपुर में लोगों से मुलाकात की और जगह-जगह विधायक निधि से किए गए कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने चीनी मिल आवासीय कॉलोनी में जाकर कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान का भरोसा दिया। नेता प्रतिपक्ष ने ग्राम ठोठुपुरा में 17 लाख 36 हजार रुपये से बनाए गए मार्ग का लोकार्पण किया। वहीं चीनी मिल के श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह के निधन पर आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं बेरिया दौलत निर्मल सिंह के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोगों की समस्याओं को सुना। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये क्षेत्र उनका परिवार है और परिवार पर आने वाला कोई भी संकट उनके परिवार का संकट है। कहा कि आज पूरे प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी का आलम है, ले...