अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या। समाजवादी पार्टी के सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का अयोध्या आगमन हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने समाजवादी संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे संत भवनाथ दास के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष श्री पाण्डेय ने राम जन्मभूमि के ट्रस्टी रहे विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके पुत्र यतींद्र मिश्रा जी से मिलकर ढाढस बंधाया। इसके बाद के टी पब्लिक स्कूल पहुंचकर साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.एचबी सिंह के निधन पर उनके पुत्र राणा रोहित सिंह से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिले की सीमा पर सपा नेताओं ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...