काशीपुर, अगस्त 30 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कुंडेश्वरी सेमलपुरी में पहुंचे। उन्होंने 60 लाख की लागत से स्वीकृत बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं उन्होंने खरमासा में गुरुद्वारे के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि विकास की दौड़ में विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है। वर्ष 2012 में जब वह बाजपुर में आये थे तब ये क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे पिछड़ा हुआ था। यहां की सड़कें, यहां शिक्षा का स्तर कैसा था ये सभी जानते हैं, लेकिन आज यहां की स्थिति क्या है ये किसी से नहीं छिपी है। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र उनका परिवार है और यहां के लोग उनके पारिवारिक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि ये भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा जिसका ल...