काशीपुर, अक्टूबर 28 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बाजपुर के वार्ड 11 स्थित संत निरंकारी भवन के पास 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस दौरान आर्य ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को केवल वादों के सहारे ठगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार बदलाव करने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। आर्य ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर जनता के हित में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब तानाशाही और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है और कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने का संकल्...