बागेश्वर, सितम्बर 16 -- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मंगलवार को जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने आपदा से जूझ रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्थिति का जायजा लिया। आर्य ने कहा कि आपदा प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। संचार व्यवस्था ठप है, सड़कें और पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित है। कहा कि सरकार इन हालातों को गंभीरता से नहीं ले रही है। भ्रमण के बाद जिला मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की आपदा प्रबंधन नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आपदा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर मात्र 15 मिनट की चर्चा कर सरकार ने अपनी संवेदनहीनता जाहिर कर दी। आर्य ने आरोप लगाया कि अब तक आपदा पीड़ितों के लिए कोई ठोस नीति ...