चंदौली, जुलाई 14 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में रविवार को नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव सपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मृत बादशाह खान के परिजनों को पार्टी की तरफ से एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। साथ ही भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह सब सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर हो रहा है। नेगुरा गांव में दो माह पहले दो समुदाय के बीच संघर्ष हो गया था। इस दौरान चोट लगने से बादशाह खान की मौत हो गई थी। इस मामले की जानकारी के बाद रविवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष एवं एमएलसी लाल बिहारी यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ नेगुरा गांव का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश याद...