हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इंदर पाल आर्य के नेतृत्व में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। शनिवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में यशपाल आर्य ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को और मजबूत बनाने व आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर काम करें। जिला अध्यक्ष इंदर पाल आर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के मार्गदर्शन में नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में कांग्रेस को और मजबूत बनाएंगे। इस दौरान नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...