हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड में परिवहन विभाग की फिटनेस प्रक्रिया को निजी कंपनियों को सौंपकर जनता की जेब पर सीधा डाका डाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी फिटनेस सेंटरों पर निर्धारित फीस से तीन गुना तक वसूली हो रही है और सरकार आंखें मूंदकर चुप्पी साधे बैठी है। मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में आर्य ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता को लूटने का काम कर रही है। छोटे वाहन मालिकों को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्हें फिटनेस के लिए दूसरे शहरों तक जाना पड़ता है, जिससे समय, ईंधन और पैसा तीनों बर्बाद हो रहे हैं। टोल, टायर और ईंधन की बढ़ती कीमतों से पहले ही महंगाई चरम पर है, अब फिटनेस शुल्क का बोझ जोड़कर सरक...